भीषण गर्मी में सलैया समेत कई गांवों की जनता त्रस्त, अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीण

people-of-many-villages-including-salaiya-are-suffering-due-to-scorching-heat-villagers-are-worried-due-to-undeclared-cuts

Apr 28, 2024 - 13:30
 0  1
भीषण गर्मी में सलैया समेत कई गांवों की जनता त्रस्त, अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीण

अनमोल संदेश, सारनी

मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती कर रही है। वहीं, ग्राम सलैया में पिछले कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इस गर्मी में कई घंटों तक बिजली न आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। बिजली की कटौती से ग्रामवासी और क्षेत्रवासी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  बिजली कंपनी द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से ग्राम सलैया सहित कई गांवों में पिछले कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। अघोषित कटौती से क्षेत्र की जनता नाराज है। इस समय पड़ रही बदन को झुलसाने वाली गर्मी जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हैं। बिजली की अघोषित कटौती से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली बंद हो जाने से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की ओर पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

इनका कहना है...

सलैया के आसपास के गांव में बिजली कटौती करने का किसी भी प्रकार का शेड्यूल नहीं है। लाइन मेंटेनेंस करने और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के दौरान बिजली बैंड की जाती है। दो दिन पहले आए आंधी, तूफान से कई स्थानों पर बिजली के पोल टूट गया है। जिससे बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए टीम लगी हुई है। रानीपुर, सलैया, बादलपुर में काम चल रहा है। जल्द ही सभी को बिजली आपूर्ति पहले जैसी मिलने लगेगी।

-जेई सीएल साकोम

घोड़ाडोंगरी बिजली वितरण विभाग

मांग: कटौती का कोई निर्धारित समय घोषित हो

ग्राम के निवासी राज आंनद जयसवाल, रमेश सराठे, प्रफुल जयसवाल, राहुल धुर्वे, गोकुल पंवार ने बताया कि विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आती है और कब चली जाए इसका भरोसा नहीं है। लोगों ने कई बार मांग की है कि विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया जाए, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। विद्युत कटौती के चलते जनमानस कराह उठा है। बिजली की अव्यवस्था से सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे परेशान हैं, उनकी रात की नींद हराम है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow